Photo Gallery
हिंदी दिवस
  • Event Date: 13-Sep-2024
  • Updated On: 17-Sep-2024
  • Total Photo(s): 32
  • << Change Album
Description: हिंदी हमारी मातृभाषा है, इसकी महानता को हमें पहचानना है और इसका सम्मान करना है। हिंदी दिवस पर, डीपीएस, शहीदपथ के प्री-प्राइमरी के बच्चों ने सितंबर 13, 2024, शुक्रवार को हिंदी की महत्ता को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समझा और मनाया। उन्होंने हिंदी कविताओं का पाठ किया, मैं और मेरी कहानी के माध्यम से उन्होंने अपने विचारों को व्यक्त किया और हिंदी के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया। आइए हम सब मिलकर हिंदी को अपनाएं, इसकी महानता को बनाए रखें और इसका सम्मान करें। हिंदी हमारी शान है, हिंदी हमारी पहचान है । #dpslko #dpsshaheedpath #hindidivas #Preprimarywing
  • of Delhi Public School Shaheedpath, Lucknow

  • School Code 'D P S L K O'