दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ में शिक्षक वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद मानसरोवर, लखनऊ की ओर से पधारे हुए सदस्यों ने गुरु महिमा पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। संस्था की ओर से शिक्षकगण को उनकी विशेष उपलब्धि हेतु पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या एवम् संस्था की ओर से पधारे अतिथियों ने दीप- प्रज्वलन के साथ किया। इसी क्रम में कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या के धन्यवाद ज्ञापन के साथ पूर्ण हुआ। #dpslko #dpsshaheeepath